बनभूलपुरा पुलिस ने सट्टे की खाई-बाड़ी करते एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।
सट्टा पर्ची, गत्ता और ₹1,510/- नगदी बरामद।
हल्द्वानी (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत अवैध सट्टा और जुआ गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में प्रभारी थाना बनभूलपुरा सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपराध के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत एक व्यक्ति को सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
अभियान के दौरान मेराज अली उर्फ पिंटू पुत्र मुनब्बर अली, उम्र 40 वर्ष, निवासी मोहम्मदी चौक, इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल को सार्वजनिक स्थान पर सट्टा लगवाते हुए पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा मौके से सट्टा पर्ची, पैन, गत्ता और ₹1,510/- नगदी बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में FIR संख्या 238/25, धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी टीम में —
● कानि. सुनील कुमार
● कानि. दिलशाद अहमद शामिल रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल













