बनभूलपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई – सटोरिया गिरफ्तार, ₹16,450/- नकद और सट्टा सामग्री की बरामद।
हल्द्वानी (नैनीताल)। बनभूलपुरा पुलिस ने सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए एक सटोरिये को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से ₹16,450/- नगद और सट्टा सामग्री बरामद की गई।
मामले का विवरण –
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार जनपद में अवैध सट्टा/जुआ की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान जारी है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी प्रकाश चंद के निर्देशन और थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कार्रवाई की।
चेकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए अभियुक्त को पकड़ लिया गया। इसके आधार पर थाना बनभूलपुरा में FIR संख्या 236/25, धारा 13 G.ACT पंजीकृत की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त –
शाहरुख पुत्र साजिद, उम्र 30 वर्ष, निवासी नूरी मस्जिद, छोटी रोड, इन्द्रानगर, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल।
बरामदगी में –
● नगद: ₹16,450/-
● सट्टा पर्ची, गत्ता-पैन
पुलिस टीम में –
1- कानि. हरीश रावत
2- कानि. मो. अतहर
3- कानि. दिलशाद अहमद शामिल रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल












