भतरौंजखान पुलिस ने 21.852 किलोग्राम गांजे के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। थाना भतरौंजखान पुलिस की सतर्कता से मुरादाबाद के दो गांजा तस्करों को 21.852 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹5,02,900/- बताई जा रही है। तस्कर गांजा गैरसैंण से मुरादाबाद ले जाकर ऊँचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग कर अवैध रुप से गांजा, चरस एवं अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह एवं क्षेत्राधिकारी रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौंजखान अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा विगत सायं चेकिंग के दौरान घट्टी तिराहे के पास दो व्यक्तियों के संदिग्ध प्रतीत होने पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान अभियुक्त नाजिम एवं इन्तजार के कब्जे से कुल 21.852 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना भतरौंजखान में मु.अ.स. 34/2025, धारा 8/20 NDPS एक्ट के अंतर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई है।
पूछताछ में खुलासा:
पूछताछ के दौरान अभियुक्त नाजिम ने बताया कि वह फेरी का कार्य करता है और अपने साथी के साथ गैरसैंण से गांजा मुरादाबाद ले जाकर ऊँचे दामों पर बेचने की योजना बना रहा था। पुलिस द्वारा गांजा सप्लाई करने वालों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1- नाजिम पुत्र नन्हे खाँ, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम गोपालपुर, थाना कांठ, जिला मुरादाबाद (उ.प्र.)
2- इन्तजार, पुत्र मौ. हुसैन, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम गोपालपुर, थाना कांठ, जिला मुरादाबाद (उ.प्र.)
बरामदगी में:
21.852 किलोग्राम अवैध गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत ₹5,02,900/- है।
पुलिस टीम में:
● अपर उपनिरीक्षक करतार सिंह
● हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह
● हेड कांस्टेबल उपेन्द्र कुमार
● हेड कांस्टेबल कपिल देव
● हेड कांस्टेबल नारायण सिंह शामिल रहे।



