अंकिता हत्याकांड में नगर पंचायत भिकियासैंण रहा बंद, स्याल्दे में किया गया पुतला दहन।
भिकियासैंण/स्याल्दे (अल्मोड़ा)। अंकिता हत्याकांड में पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आहूत बंद का नगर पंचायत भिकियासैंण में व्यापक असर देखने को मिला। भाकपा (माले) के जिला सचिव कामरेड आनंद सिंह नेगी, यूकेडी वरिष्ठ नेता तुला सिंह तड़ियाल, यूकेडी नेता नंदन सिंह बिष्ट तथा नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बंद के समर्थन में सभी व्यापारियों, आंदोलनकारियों एवं आम नागरिकों का आभार व्यक्त किया।
भिकियासैंण बाजार में बंद का जायजा लेते हुए नेताओं ने बाजार के पूर्णतः बंद रहने पर भिकियासैंण व्यापार संघ का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि दुकानदारों ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अंकिता हत्याकांड में शामिल वीआईपी सहित सभी अपराधियों को सख्त सजा दिलाने की मांग कर एक जागरुक नागरिक होने का प्रमाण दिया है। नेताओं ने आगाह किया कि साम्प्रदायिक नफरत की राजनीति करने वाली भाजपा सरकार की महिला-विरोधी एवं जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ इसी तरह एकजुट होकर जनआंदोलन ही एकमात्र विकल्प है। बंद के दौरान बासोट बाजार में मिला-जुला असर देखने को मिला।
वहीं, विधानसभा सल्ट की तहसील स्याल्दे में भी अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी के खुलासे की मांग को लेकर बंद का असर रहा। स्याल्दे बाजार में पुतला दहन किया गया, जबकि देघाट बाजार और नागचुलखाल बाजार भी बंद रहे। पुतला दहन कार्यक्रम में यूकेडी समर्थकों ने भाग लिया, जिसमें एडवोकेट राकेश बिष्ट, ललित बिष्ट, जितेन्द्र रजवार, भूपाल मनराल, बिरेन्द्र नेगी, डिकम्बर धौलाखण्डी, पूरन पालीवाल, हर्षित मंगच्वाड़ी, प्रकाश मनराल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल










