भीमताल पुलिस ने चोरी की वारदात का किया त्वरित खुलासा — चोरी का माल शत-प्रतिशत बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार।

भीमताल (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल में घटित चोरी की घटनाओं के त्वरित अनावरण हेतु सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी सुरागरसी और पतारसी के निर्देश दिए गए है।

इसी क्रम में एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल जगदीश चन्द्र के मार्गदर्शन एवं पुलिस उपाधीक्षक भवाली अमित कुमार के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष संजीत कुमार राठौड़ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना भीमताल क्षेत्र में 20 अक्टूबर 2025 की रात्रि पेट्रोल पंप में हुई चोरी की घटना का सफल खुलासा किया।

मामला मु.अ.सं.–57/25, धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात में पंजीकृत था। टीम ने कुशल पतारसी, सुरागरसी और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के माध्यम से आरोपी की पहचान की और उसे चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त:
युगल कुमार पुत्र भुवन चन्द्र, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम तोक पाण्डेछार, अलचौना, थाना भीमताल, जिला नैनीताल।

बरामद माल:
● ₹11,300/- नगद
● 01 एटीएम कार्ड (पीएनबी)

पुलिस टीम में:
● थानाध्यक्ष संजीत राठौड़
● उ.नि. गणेश सिंह राणा
● का. ललित आगरी
● का. जीवन कुमार शामिल रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *