भाजपा ने किया बड़ा उलटफेर, भीमताल विधायक की पत्नी का काटा टिकट।

हल्द्वानी (नैनीताल)। भारतीय जनता पार्टी ने ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए शुक्रवार को नैनीताल जिले में पाँच विकासखंडों के लिए अपने ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। भाजपा ने सबसे बड़ा उलटफेर भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा की पत्नी कमलेश कैड़ा का टिकट काटकर किया है।

रामनगर, बेतालघाट और रामगढ़ में भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।भाजपा ने भीमताल से निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट, ओखलकांडा से केडी रुवाली, हल्द्वानी से मंजू गौड़, धारी से रेखा आर्या और कोटाबाग से मनीषा जंतवाल को प्रत्याशी बनाया है। रामगढ़, बेतालघाट और रामनगर में पार्टी ने फिलहाल अभी कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में चर्चा है कि पार्टी इन ब्लॉकों में कोई बड़ा नया चेहरा सामने ला सकती है।

हल्द्वानी ब्लॉक में बच्चीनगर से मीना पांडे या जयपुर पाडली से मंजू कुरिया के टिकट की दौड़ में होने की चर्चा थी लेकिन पार्टी ने मंजू गौड़ को प्रत्याशी चुना है।

मालूम हों, निर्वतमान प्रमुख को टिकट नहीं मिलना चर्चा का विषय बना है। भाजपा ने कई नए चेहरों को मौका देने और पूर्व में ब्लॉक प्रमुख रहे नेताओं के टिकट काटकर चौंकाने का काम किया है। कमलेश को ब्लॉक प्रमुख का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन लिस्ट में भाजपा ने केडी रुवाली को अपना प्रत्याशी बनाया है। संगठन को इस बात का भी डर था कि अगर कमलेश को दोबारा प्रत्याशी बनाया जाता है, तो पार्टी में विरोध हो सकता है और परिवारवाद का आरोप लग सकता है। इधर कमलेश कैड़ा के बड़ौन से निर्विरोध निर्वाचित होने और एक महिला प्रत्याशी के नामांकन निरस्त होने पर भी कई सवाल खड़े हुए थे। भाजपाइयों में चर्चा है कि पार्टी को पुराने कार्यकर्ता सुमित नगदली को टिकट देकर धरातल से जुड़े कार्यकर्ताओं का मान बढ़ाने का काम करना चाहिए था।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *