टेंडर प्रक्रिया में दबंगई पड़ी भारी — एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टी.सी. ने लिया तत्काल संज्ञान, रामनगर पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई।

PWD टेंडर में गुंडागर्दी का प्रयास — लाइसेंसी रिवॉल्वर ज़ब्त, 7 व्यक्ति हिरासत में।

रामनगर (नैनीताल)। रामनगर में PWD विभाग की टेंडर आवंटन प्रक्रिया में दबंगई दिखाने वालों पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई हुई है। रामनगर में टेंडर को बाधित करने और दबाव बनाकर अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे दयाल सिंह पन्नू निवासी बैलपाड़व सहित 07 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

सूचना पर एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार को कड़ी और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। आदेश मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और माहौल खराब कर रहे सभी आरोपियों को वहीं से हिरासत में ले लिया।

रामनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
● 07 आरोपियों को हिरासत में लिया।
● दबंगों के वाहन को सीज किया।
● दयाल सिंह पन्नू के पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद की ।
● दुरुपयोग की आशंका पर रिवॉल्वर ज़ब्त, लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरु की।

एसएसपी नैनीताल का स्पष्ट संदेश:
● सरकारी प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप या दबंगई किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं होगी।
● कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर गुंडा अधिनियम और जिला बदर की कड़ी कार्रवाई तय है।

हिरासत में लिए गए व्यक्ति (सभी निवासी – बन्नाखेड़ा):
1- सज्जन सिंह
2- दयाल सिंह पन्नू
3- नरेंद्र सिंह
4- सर्वजीत सिंह
5- विक्की सिंह
6- सुखराज सिंह
7- सरदूल सिंह

पुलिस टीम में:
● उ.नि. सोमेन्द्र सिंह
● उ.नि. धर्मेंद्र सिंह
● का. संजय
● का. भूपेंद्र
● का. तालिब शामिल रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *