भिकियासैंण–विनायक मार्ग पर केमू बस हादसा: 7 की मौत, 12 घायल; मृतकों के परिजनों को ₹14 लाख की राहत स्वीकृत।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। द्वाराहाट से भिकियासैंण होते हुए रामनगर जा रही यात्रियों की एक केमू बस संख्या UK07PA4025 आज प्रातः लगभग 07:30 बजे भिकियासैंण–विनायक मोटर मार्ग पर सिरखोन बैंड, शेलापानी क्षेत्र में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 07 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हुए हैं। घायलों में से 02 गंभीर रुप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस द्वाराहाट से सिनार–विनायक मार्ग होते हुए रामनगर की ओर जा रही थी। बस में चालक, परिचालक सहित कुल 19 यात्री सवार बताए गए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ तथा स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरु किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अल्मोड़ा अंशुल सिंह ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए। जिलाधिकारी अंशुल सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सूचना मिलते ही विधायक रानीखेत डॉक्टर प्रमोद नैनवाल, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती, उपजिलाधिकारी भिकियासैंण याक्षी अरोड़ा, तहसीलदार रवि शाह, सीओ रानीखेत, थानाध्यक्ष भतरौंजखान अवनीश कुमार, पुलिस चौकी भिकियासैंण प्रभारी संजय जोशी, राजस्व विभाग सहित दर्जनों स्थानीय लोग घटना स्थल में दौड़ पड़े व राहत कार्यो में जुट गए।
तहसील भिकियासैंण से प्राप्त सूचना के अनुसार इस दुर्घटना में 04 पुरुष एवं 03 महिलाओं सहित कुल 07 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, जबकि 12 यात्री घायल हुए हैं।
घायलों का विवरण:
1- नंदा बल्लभ (58), पुत्र सदानंद, ग्राम तिमला नौबाड़ा, द्वाराहाट – गंभीर
2- राकेश कुमार (55), पुत्र महावीर प्रसाद, अध्यापक, जीआईसी द्वाराहाट
3- नंदी देवी (40), पत्नी देवेंद्र सिंह, ग्राम नौबाड़ा, द्वाराहाट
4- हंसी सती (36), पत्नी राजेश चंद्र, ग्राम सिगोली, तहसील भिकियासैंण – गंभीर
5- भूपेंद्र सिंह अधिकारी (64), पुत्र धन सिंह, ग्राम जमोली, भिकियासैंण
6- नवीन चंद्र (55), पुत्र दुर्गादत्त तिवाड़ी, ग्राम ओखलकांडा (नैनीताल)
7- हिमांशु पालीवाल (17), पुत्र महेश चंद्र, ग्राम दौलापाली, द्वाराहाट
8- प्रकाश चंद्र (43), पुत्र रामदत्त, ग्राम चचरोटी (स्याल्दे)
9- मोहित सती (16), पुत्र राजेश चंद्र, ग्राम नौघर, भिकियासैंण
10- बुद्धिबल्लभ भगत (58), पुत्र कुलोमणी, ग्राम जमोली, भिकियासैंण
11- हरीश चंद्र (62), पुत्र बाला दत्त, ग्राम पाली, द्वाराहाट
12- जितेंद्र रिखाड़ी (37), पुत्र नंदाबल्लभ रिखाड़ी, ग्राम विनायक, भिकियासैंण
गंभीर रुप से घायल नंदा बल्लभ एवं हंसी सती को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है, जबकि अन्य घायलों में से 04 को रामनगर रेफर किया गया है।

मृतकों का विवरण:
1- पार्वती देवी (75), पत्नी गोविंद मठपाल, ग्राम जमोली, भिकियासैंण
2- नंदन सिंह (65), पुत्र गोपाल सिंह, ग्राम जमोली, भिकियासैंण
3- गोविंद बल्लभ मठपाल (80), पुत्र कुलोमणी, ग्राम जमोली, भिकियासैंण
4- तारा देवी (50), पत्नी महेश चंद्र, ग्राम पाली, द्वाराहाट
5- गणेश (20), पुत्र श्री राम बहादुर, नेपाल
6- उमेश (18), पुत्र ऐतराउल, नेपाल
7- गोविंदी देवी (58), पत्नी हरीश सिंह, ग्राम घुघुती, द्वाराहाट
मुख्यमंत्री ने जताया शोक:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भिकियासैंण–विनायक मार्ग पर हुई बस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगतों की आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने घायलों को त्वरित एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि वे स्वयं पूरे प्रकरण की लगातार निगरानी कर रहे हैं।
₹14 लाख की राहत राशि स्वीकृत:
हादसे की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अंशुल सिंह द्वारा उत्तराखण्ड सड़क परिवहन दुर्घटना राहत निधि नियमावली के अंतर्गत मृतकों के विधिक आश्रितों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, रामनगर से प्राप्त दुर्घटना जाँच आख्या के आधार पर कुल ₹14,00,000/- (चौदह लाख रुपये) की राहत धनराशि स्वीकृत की गई है। यह राशि उत्तराखण्ड सड़क परिवहन दुर्घटना राहत निधि, अल्मोड़ा से आरटीजीएस के माध्यम से तहसीलदार भिकियासैंण को उपलब्ध कराई गई है, ताकि मृतकों के परिजनों को नियमानुसार शीघ्र सहायता राशि वितरित की जा सके।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि वितरण प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए तथा आवश्यक अभिलेख समय से पूर्ण किए जाएं। जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवारों के साथ हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया है।



