भालू द्वारा हमले वाले क्षेत्र मछोड़ के जाख में वन विभाग द्वारा लगाए गए कैमरा ट्रैप।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विकासखंड सल्ट के प्रभाग मोहान वन क्षेत्र अंतर्गत मछोड़ बीट में ग्राम जाख में भालू द्वारा दो महिलाओं व एक पुरुष पर जानलेवा हमला करने के पश्चात वन क्षेत्राधिकारी मोहान गंगा सरण के निर्देशानुसार उस क्षेत्र में निगरानी गश्त को बढ़ा दिया गया। बुधवार को घटना स्थल के आस-पास कैमरा ट्रैप लगाए गए, जिससे भालू की गतिविधि का पता चल सके।

घट्टी अनुभाग की टीम द्वारा पीड़ितों के परिजनों से बातचीत कर संवेदना व्यक्त की तथा जाख क्षेत्र में मानव वन्य जीव संघर्ष के प्रति लोगों को जागरुक कर सावधान रहने के लिए कहा गया। इस दौरान घट्टी अनुभाग के वन दरोगा मोहित आर्या, वन आरक्षी सचिन बुधोरी, मुकेश कुमार, कैलाश सिंह रावत, राजेंद्र सिंह बगड़वाल आदि उपस्थित रहे। वहीं वन क्षेत्राधिकारी मोहान गंगा सरण द्वारा पीड़ितों को अस्पताल में जाकर मुलाकात की तथा वर्तमान में घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताया है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल









