रॉबिन हुड आर्मी की अनूठी पहल, लावारिस पशुओं को सड़क हादसों से बचाने के लिए चला रहे है अभियान।
हल्द्वानी (नैनीताल)। हल्द्वानी की खबर सामने आई है कि हल्द्वानी में रॉबिन हुड आर्मी हल्द्वानी की ओर से खास पहल शुरु की गई है।

जानकारी के मुताबिक यहां लावारिस पशुओं को सड़क हादसों से बचाने के लिए यह अनूठी पहल शुरु की गई है। इसके तहत सड़क पर घूम रहे पशुओं के गले में रेडिएम बैंड बांधे जा रहें हैं। बीते कल रविवार को युवाओं द्वारा रामपुर रोड पर अभियान चलाकर सड़क पर घूम रहे निराश्रित पशुओं के गले में रेडिएम बैंड बांधा जा रहा है। इस कार्य में मनीष, अमन चौधरी, दिव्यांशी, भूमि, काजल, करण, मुकेश, राज, विनय, पूजा, प्रवीण आदि सहयोग कर रहे हैं।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल














