प्रशासन का गाँव की ओर अभियान जारी, लिंगुड़ता व बासोट के बहुउद्देशीय शिविरों में 1476 नागरिक हुए लाभान्वित।

भिकियासैंण/अल्मोड़ा। जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और सरकारी सेवाओं को गाँव-गाँव तक पहुँचाने के उद्देश्य से आज शनिवार को “प्रशासन गाँव की ओर” अभियान के तहत न्याय पंचायत लिंगुड़ता के राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समाज कल्याण, स्वास्थ्य, राजस्व, ग्राम्य विकास सहित विभिन्न विभागों के काउंटर लगाए गए, जहाँ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुँचकर अपनी समस्याएँ दर्ज कराई और योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने शिविर में उपस्थित रहकर प्रत्येक विभागीय स्टाल का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों की समस्याएँ सुनते हुए कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के विज़न के अनुरुप अधिकारी जनता की प्रतीक्षा करने के बजाय स्वयं गाँवों तक पहुँचें और समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने स्वयं शिकायतकर्ताओं के साथ खड़े होकर समाधान प्रक्रिया की निगरानी की।

शिविर के दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव के विद्यार्थियों से भी संवाद किया और खेल मैदान सहित विद्यालय से जुड़ी आवश्यकताओं पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक प्रभावी ढंग से पहुँचाई जाए तथा प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए।

इसी क्रम में भिकियासैंण विकासखंड के बासोट में भी अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा की उपस्थिति में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई और प्राप्त जनसमस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया गया। अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शिविरों में प्राप्त प्रत्येक शिकायत का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

आँकड़ों के अनुसार, नौगांव शिविर में 858 तथा बासोट शिविर में 618 नागरिकों को विभिन्न विभागीय सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ मिला। इस प्रकार दोनों शिविरों के माध्यम से कुल 1476 नागरिक लाभान्वित हुए।

कार्यक्रम के दौरान एसडीएम संजय कुमार, तहसीलदार ज्योति नपलच्याल, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, मंगल सिंह रावत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा न्याय पंचायत के ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *