राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान।
भिकियासैंण। राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वयंसेवकों ने आस-पास क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने समाज को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए एक रैली भी निकाली, जिसमें लोगों को स्वच्छता बनाए रखने और प्लास्टिक का उपयोग न करने का संदेश दिया गया।

शिविर के दौरान एक बौद्धिक सत्र में वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. जी. एस. परिहार ने स्वयंसेवकों को पालतु पशुओं के स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने पशुओं के रोगों के उपचार और उन्हें स्वस्थ रखने के उपायों पर भी चर्चा की।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अलका कोली, प्रभारी प्राचार्य डॉ. रुपा यादव, डॉ. रविंद्र, डॉ. केतकी तारा, ललित मोहन, सुनील कुमार, गिरीश कुमार, अरुण कुमार, जगदीश आदि स्टॉफ मौजूद रहा।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण








