राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर विविध प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने की तैयारियाँ जारी हैं। इसी उपलक्ष्य में महाविद्यालय में चार दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई, जिसमें वाद-विवाद, क्विज़, एकल गायन, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, फोटो प्रदर्शनी, वीडियो फिल्म निर्माण प्रतियोगिता एवं वाद्य यंत्र वादन जैसी प्रतियोगिताएँ शामिल रहीं।
कार्यक्रम में लगभग 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में कुमारी हर्षिता, कुमारी मंजू, कुमारी दीपा नैलवाल, कुमारी ललिता आर्य, कुमारी रश्मि भंडारी, कुमारी दीक्षा तथा कुमारी लवली आदि शामिल रहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. शर्मिला सक्सेना ने की, जबकि संयोजन का दायित्व डॉ. विश्वनाथ पांडे ने संभाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिनेश कुमार और डॉ. इंदिरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी प्राध्यापकों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















