प्रधानमंत्री को आपदा राहत पैकेज हेतु कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, ₹20,000 करोड़ की मांग।
देहरादून। उत्तराखंड में हाल ही में आई भीषण आपदाओं से प्रभावित लोगों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से सौंपा। कांग्रेस ने राज्य के लिए ₹20,000 करोड़ के विशेष राहत और पुनर्वास पैकेज की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं के दल ने अतिरिक्त जिलाधिकारी जय भारत को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने से व्यापक तबाही हुई है। बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए हैं, और बुनियादी ढाँचा गंभीर रुप से क्षतिग्रस्त हुआ है।
धस्माना ने कहा, कि प्रभावितों के पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्यों के लिए केंद्र सरकार को तत्काल ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने अपेक्षा जताई कि जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया यह ज्ञापन प्रधानमंत्री तक अवश्य पहुंचेगा।
इस मौके पर पार्टी प्रवक्ता सुजाता पॉल, डॉ. प्रतिमा सिंह, कांग्रेस नेता सोनिया आनंद, प्रदेश कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल, हरेंद्र बेदी और अनुज दत्त शर्मा भी मौजूद रहे।
कांग्रेस ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि आपदा प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत, उचित मुआवजा और सुरक्षित पुनर्वास सुनिश्चित करने के लिए विशेष पैकेज शीघ्र घोषित किया जाए।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






















