राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर रचनात्मक प्रतियोगिताएं हुई आयोजित।
शीतलाखेत (अल्मोड़ा)। राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत, अल्मोड़ा में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर, स्लोगन एवं ऐपण प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. एल.पी. वर्मा, कार्यक्रम संयोजक प्रो. अनुपमा तिवारी एवं सह-संयोजक डॉ. सीमा प्रिया द्वारा किया गया। संचालन डॉ. प्रकाश चंद्र जांगी ने किया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. वर्मा ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रतियोगिताओं के परिणाम:
पोस्टर प्रतियोगिता:
● प्रथम – दिव्यांशी तिवारी
● द्वितीय – विद्या आर्या
● तृतीय – चांदनी आर्या
स्लोगन प्रतियोगिता:
● प्रथम – भावना कांडपाल
● द्वितीय – रितिका तिवारी
● तृतीय – दिव्यांशी तिवारी
ऐपण प्रतियोगिता:
● प्रथम – वैशाली
● द्वितीय – चांदनी आर्या
● तृतीय – निशा कांडपाल
कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. एल.पी. वर्मा, प्रो. अनुपमा तिवारी, डॉ. सीमा प्रिया, डॉ. प्रकाश चंद्र जांगी, डॉ. दीपिका आर्या, डॉ. छत्रसिंह कठायत, डॉ. राजेंद्र चंद्र पांडे, कार्यालय कर्मचारी अनुज कुमार, प्रवीण कुमार बोरा, हेमंत सिंह मनराल, कमल सिंह बनकोटी, विनोद रतन तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






