डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय, भिकियासैंण में 25वें उत्तराखंड स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए आयोजित।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय, भिकियासैंण में उत्तराखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस रजत जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में रजत जयंती समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत समूह नृत्य, एकल नृत्य, समूह गान एवं एकल गान प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
■ समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्षित एवं उनकी टीम, द्वितीय स्थान पूजा एवं उनकी टीम, तथा तृतीय स्थान शालिनी एवं उनकी टीम ने प्राप्त किया।
■ एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रजनी (प्रथम सेमेस्टर), द्वितीय स्थान तनु अधिकारी (पंचम सेमेस्टर), तथा तृतीय स्थान सोनाक्षी एवं विनीता (प्रथम सेमेस्टर) ने संयुक्त रुप से प्राप्त किया।
■ एकल गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा (प्रथम सेमेस्टर), द्वितीय स्थान रंजना (प्रथम सेमेस्टर) और तृतीय स्थान गायत्री (प्रथम सेमेस्टर) ने प्राप्त किया।
■ समूह गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्षिता एवं उनकी टीम, द्वितीय स्थान शालिनी एवं उनकी टीम, तथा तृतीय स्थान ज्योति एवं उनकी टीम ने हासिल किया।
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता शंकर दत्त फुलारा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना द्वारा की गई।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सुभाष कुमार एवं इला बिष्ट द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



