देघाट पुलिस ने ₹4,50,000/- कीमत के जेवरात के साथ चोर को किया गिरफ्तार।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। तहसील स्याल्दे अंतर्गत थाना देघाट क्षेत्र में एक घर की अलमारी से लाखों रुपये कीमत के जेवर चोरी करने वाले शातिर चोर को देघाट पुलिस टीम ने महज 5 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस रेनू तिवारी, निवासी गंगानगर देघाट द्वारा तहरीर दी गई कि रामू ठाकुर ने उनके घर की अलमारी से सोने के आभूषण चोरी कर लिए हैं। तहरीर के आधार पर थाना देघाट में एफआईआर संख्या 01/2026, भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), 305 के अंतर्गत अभियुक्त रामू ठाकुर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा के निर्देश पर थानाध्यक्ष देघाट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी एवं पतारसी करते हुए महज 5 घंटे के भीतर अभियुक्त रामू ठाकुर को देघाट क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 1 अदद पौची, 1 जोड़ी कान के झुमके, 1 मांगटीका एवं 3 अंगूठियां बरामद की गई। एफआईआर से संबंधित बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के उपरांत पंजीकृत मुकदमे में आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त:
रामू ठाकुर पुत्र सुरेश पाल सिंह, उम्र 40 वर्ष, निवासी चीनी मिल, थाना बाजपुर, जनपद उधम सिंह नगर

बरामदगी में:
● 1 अदद पौची
● 1 जोड़ी कान के झुमके
● 1 मांगटीका
● 3 अंगूठियां

कीमत:
₹4 लाख 50 हजार आंकी गई है।

पुलिस टीम में:
● उपनिरीक्षक गंगाराम गोला
● अपर उपनिरीक्षक राजवीर सिंह
● हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार
● कांस्टेबल नीरज बिष्ट शामिल रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *