पुलिस के थाना देघाट ने चलाया वैरिफिकेशन ड्राईव, 1 मकान मालिक और 5 बाहरी व्यक्तियों पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत हुई कार्यवाही।
भिकियासैंण। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में देघाट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में किराएदार व मजदूरों का सत्यापन अभियान चलाया गया, जिसमें करीब 35 किराएदार व मजदूरों के सत्यापन किए गए।


ग्राम चचरौटी, तुराचौरा, भरसौली में सत्यापन कर 1 मकान मालिक द्वारा अपने किराएदारों का सत्यापन न किये जाने पर ₹10,000/- का कोर्ट चालान किया गया तथा लोगों को हिदायत दी गई कि अपने किराएदार व मजदूरों का सत्यापन अति शीघ्र करा लें, अन्यथा विधिक कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा बिना सत्यापन फेरी लगा रहे 5 बाहरी व्यक्तियों पर पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही कर ₹1250/- का जुर्माना किया गया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण





























