थाना देघाट पुलिस टीम ने नशा मुक्त पखवाड़ा के तहत जनमानस को नशे के विरुद्ध किया जागरुक।

भिकियासैंण। एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में नशा मुक्त पखवाड़ा के तहत थाना देघाट टीम ने जनमानस को नशे के विरुद्ध जागरुक किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा अन्तराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के क्रम में प्रचलित “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” 12 जून से 26 जून 2025 तक के तहत जनपद के समस्त सीओ व थाना, यातायात प्रभारियों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनजागरुकता अभियान चलाकर जनमानस को ड्रग्स के प्रति जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया है।

“नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के क्रम में आज गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में थाना देघाट क्षेत्र में लोगों को बैनर, पोस्टर के माध्यम से ड्रग्स के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक किया गया तथा सार्वजनिक स्थानों पर उपस्थित जनों को ड्रग्स से होने वाले शारीरिक व आर्थिक हानियों के बारे में जानकारी देकर नशा मुक्त जीवन जीने हेतु प्रेरित किया गया।

लोगों से अपील की गई कि अपने बच्चों की गतिविधियों पर भी ध्यान दें, अगर आपको उसके व्यवहार व दैनिक दिनचर्या में आकस्मिक परिवर्तन दिखाई देता है, तो जानकारी करें। कहीं आपका बच्चा नशे की गिरफ्त में तो नहीं है। ऐसा होने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दें, बच्चें की काउसंलिग कर सुधारीकरण की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही गाँव या आस-पास अवैध नशे की बिक्री होने पर सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु बताया गया।

साथ ही अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान में सहयोग की अपील की गई। इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति, साईबर अपराध के प्रति जागरुक किया गया तथा सभी को किराएदार सत्यापन की अपील की गई व उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 तथा नए कानून के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *