प्रधानमंत्री को भेजे गए खून से लिखे हुए मांग पत्र।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के आह्वान पर उत्तराखण्ड शिक्षक संघ ब्लॉक स्याल्दे जिला अल्मोड़ा ने अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को खून से लिखे पत्र भेजे हैं।
राजकीय शिक्षक संघ लंबे समय से प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती विरोध सहित शत-प्रतिशत पदोन्नति व क्रमवार स्थानांतरण आदि मांग को लेकर आंदोलनरत है तथा अलग-अलग चरणों में आंदोलन चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में शनिवार को राजकीय शिक्षक संघ अपने खून से भारत के प्रधानमंत्री को पत्र उत्तराखंड सरकार को निर्देशित कर प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को निरस्त करने, 50 प्रतिशत पदोन्नति करते हुए शिक्षकों की सभी न्यायोचित मांगों का निस्तारण करने की पूरजोर मांग की है।
खून से पत्र लिखने वालों में प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी बालादत्त शर्मा, स्याल्दे ब्लॉक अध्यक्ष मान सिंह रावत, दिनेश तिवारी, गीता शर्मा, चन्द्र शेखर तिवाड़ी, हर सिंह, चन्द्र प्रकाश, राकेश पन्त आदि हैं।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल









