रील्स और लाइक्स के चक्कर में भूली मर्यादा, देवभूमि का अपमान ज्योति अधिकारी को पड़ा भारी।
मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत।
हल्द्वानी (नैनीताल)। देवभूमि उत्तराखंड की देवी-देवताओं, महिलाओं एवं लोक संस्कृति को लेकर कथित अभद्र टिप्पणी करने के मामले में ज्योति अधिकारी के विरुद्ध थाना मुखानी में अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।
न्यायालय में पेशी के बाद ज्योति अधिकारी को 14 दिन के न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। प्रकरण को लेकर पूरे कुमाऊँ क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है, वहीं सामाजिक संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी जारी है।
पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना जारी है और सभी तथ्यों की गहन जाँच की जा रही है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल










