जिलाधिकारी अल्मोड़ा आलोक कुमार पांडेय ने विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक।
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आज कलेक्ट्रेट में विद्युत विभाग की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कहा कि अघोषित विद्युत कटौती कतई न की जाएं। कहा कि आगामी दीपावली के अवसर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए पूरी तैयारी कर ली जाएं।
उन्होंने निर्देश दिए कि समय – समय पर लॉपिंग कर लाइनों को साफ रखा जाएं तथा विद्युत खंभों का अवलोकन किया जाएं। उन्होंने कहा कि कतिपय स्थानों से विद्युत खंभों के क्षतिग्रस्त होने एवं झुकने की खबरें मीडिया में आती है, उन खबरों का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की जाएं।
उन्होंने कहा कि समय – समय पर विद्युत खंभों का निरीक्षण किया जाएं, तथा जो भी खंभा क्षतिग्रस्त मिलें उसका निस्तारण किया जाएं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंकाओं को कम किया जा सके। बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत अमित कटारिया, अधिशाषी अभियंता अल्मोड़ा कन्हैया मिश्रा,अधिशाषी अभियंता भिकियासैंण राजेश कुमार समेत सभी खंडों के अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण































