जिलाधिकारी अल्मोड़ा अंशुल सिंह ने राम प्रसाद टम्टा कोसी बैराज का किया स्थलीय निरीक्षण, पर्यटन संभावनाओं पर किया मंथन।
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी अल्मोड़ा अंशुल सिंह ने राम प्रसाद टम्टा कोसी बैराज का स्थलीय निरीक्षण कर यहां पर्यटन विकास की संभावनाओं का विस्तृत आकलन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैराज परिसर का व्यापक भ्रमण करते हुए कहा कि यह क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य और शांति से भरपूर है, जिसे विकसित कर इको-टूरिज्म, वाटर एक्टिविटीज, पिकनिक स्पॉट, ट्रैकिंग ट्रेल्स, व्यू प्वाइंट और स्थानीय उत्पादों के विपणन के लिए बड़े स्तर पर उपयोग में लाया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पर्यटन विकास से जुड़े बुनियादी ढांचे का विस्तृत सर्वे तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग से बैराज तक आकर्षक रंग वाले फूलों के पेड़ लगाए जाएँ, पूरे मार्ग पर हेरिटेज पोल, हेरिटेज द्वार व सोलर लाइटें स्थापित की जाएँ ताकि यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए और अधिक आकर्षक बने।
उन्होंने बैराज क्षेत्र की भूमि का सीमांकन कर विस्तृत पर्यटन योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए। सिंचाई विभाग को बैराज को जल्द से जल्द डिसिल्ट करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पूरे क्षेत्र की फेंसिंग कराने और अनधिकृत गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए।
जिलाधिकारी ने बैराज क्षेत्र में बोटिंग, जिपलाइन पर्यटन, कैफे एरिया, पार्क और कैंटीन के संचालन हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार करने को कहा। इसके पश्चात उन्होंने कोसी पुल के निकट स्थित बोट हाउस का निरीक्षण कर इसके संचालन संबंधी दिशा-निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोसी बैराज को आकर्षक पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने से स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और अल्मोड़ा जिले में पर्यटन के नए आयाम खुलेंगे।
निरीक्षण के दौरान उप निदेशक पर्यटन प्रकाश सिंह खत्री, अधिशासी अभियंता सिंचाई मोहन सिंह रावत समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



