डीजे वाले बाबू को रात में 12:30 बजे के बाद भी डीजे बजाना पड़ गया महंगा।

कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने पुलिस एक्ट में किया चालान, डीजे उपकरण भी जब्त।

हल्द्वानी (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशानुसार रात्रि 10 बजे के बाद डीजे संचालन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने देर रात नियम तोड़ने वाले एक डीजे संचालक पर कार्रवाई की है।

दिनाँक 29 नवम्बर 2025 को सिटी कंट्रोल रुम से सूचना मिली कि नीलांचल कॉलोनी, हल्द्वानी में एक डीजे संचालक द्वारा रात्रि 12 बजे के बाद भी तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव अनिल कुमार टीम सहित मौके पर पहुँचे। चेकिंग के दौरान रात्रि 12:35 बजे नीलांचल कॉलोनी, हल्द्वानी में घर की छत पर अत्यधिक तेज ध्वनि में डीजे बजाया जाना पाया गया।

नियमों का उल्लंघन करने पर डीजे स्वामी भूपेन्द्र मौर्या का चालान धारा 51(3)/83 पुलिस अधिनियम में किया गया।

पुलिस के अनुसार भूपेन्द्र मौर्या पूर्व में भी देर रात तक डीजे बजाने का आदी रहा है। पुनरावृत्ति रोकने के उद्देश्य से पुलिस ने उसके डीजे व अन्य ध्वनि उपकरणों को कब्जे में ले लिया है।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *