डॉ. हेमलता धर्मशक्तू को भौतिक विज्ञान में पीएचडी की मिली उपाधि।

हल्द्वानी (नैनीताल)। प्रियदर्शनी राजकीय महिला महाविद्यालय की भौतिक विज्ञान की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती हेमलता धर्मशक्तू को भौतिक विज्ञान में पीएचडी की उपाधि से नवाजा गया। उन्होंने अपना शोध कार्य भौतिक विज्ञान की खगोल भौतिकी शाखा के अंतर्गत सोलर फिजिक्स के विषय “TO STUDY THE GEOEFFECTIVENESS OF CORONAL MASS EJECTION (CME) AND RELATED SOLAR FEATURES ON SPACE WEATHER” (कोरोनल मास इजेक्शन (CME) और इससे संबंधित सौर गतिविधियों का अंतरिक्ष मौसम तथा पृथ्वी पर इसकी भू-प्रभावशीलता का अध्ययन) पर किया।

डॉ. हेमलता धर्मशक्तू ने अपना शोध कार्य एम. बी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के भौतिक विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. नवल किशोर लोहनी के शोध निर्देशन में पूर्ण किया। विगत 6 वर्षों के अध्ययन में डॉ. हेमलता द्वारा यूजीसी केयर लिस्ट तथा जनरल ऑफ वेबसाइट में 5 शोध पत्रों का प्रकाशन भी किया गया। डॉ. हेमलता को उनकी इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य डॉ. एन. एस. बनकोटी तथा प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस. के. श्रीवास्तव द्वारा बधाई दी गई। डॉ. हेमलता ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवारजनों तथा सहयोगियों को दिया, जिन्होंने उनके कठिन परिश्रम में हमेशा साथ दिया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *