नानकमत्ता महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. जोशी ने जेएनयू में किया प्रशिक्षण प्राप्त।
नानकमत्ता (उधम सिंह नगर)। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता के डॉ. उमेश चन्द्र जोशी असिस्टेंट प्रो. संस्कृत सहित 37 अन्य प्राध्यापकों ने जवाहर लाल नेहरु मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
15 सितम्बर से 20 सितम्बर 2025 तक चले इस प्रशिक्षण एवं शैक्षिक भ्रमण योजना का उद्देश्य उत्तराखंड में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना है, तथा देश के प्रतिष्ठित संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था एवं अकादमिक माहौल से राजकीय महाविद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को अवगत कराना है।
उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड का यह सराहनीय प्रयास है, जिससे उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था उन्नत और सुदृढ़ होगी। पूर्व में जेएनयू में संस्कृत विषय के छात्र रह चुके डॉ. उमेश चन्द्र जोशी वर्तमान में महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता में असिस्टेंट प्रो. के पद पर कार्यरत हैं।
प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंजला दुर्गापाल, प्रो. विद्याशंकर शर्मा, प्रो. मृत्युंजय शर्मा आदि प्राध्यापकों ने डॉ. जोशी को शुभकामनाएं दी। डॉ. उमेश जोशी ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से निश्चित रुप से हमारे महाविद्यालयों का शैक्षिक वातावरण उन्नत होगा तथा छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षण संस्थानों के वातावरण को आत्मसात कर अपना सर्वांगीण विकास कर पाएंगे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल








