एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में वीकेंड पर प्रभावी ट्रैफिक प्रबंधन।

बढ़े ट्रैफिक दबाव और पर्यटक वाहनों की तकनीकी खराबी के बावजूद नैनीताल पुलिस पूरी मुस्तैदी से संभाल रही यातायात व्यवस्था — दिन-रात सड़कों पर डटी पुलिस टीम।

नैनीताल। वीकेंड के दौरान जनपद नैनीताल में पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का भारी आवागमन नैनीताल, भीमताल, मुक्तेश्वर, कैंचीधाम सहित अन्य पर्यटक स्थलों की ओर लगातार बना हुआ है। बढ़ते वाहनों के दबाव को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा यातायात को सुचारु बनाए रखने हेतु प्रभावी ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।

वीकेंड पर बढ़े यातायात दबाव के बीच एसएसपी के निर्देशन में पुलिस कर्मी दिन-रात पूरी निष्ठा से ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में जुटे हैं। भारी वाहनों हेतु वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं, साथ ही कैंचीधाम की ओर जाने वाले पर्यटकों के लिए विशेष शटल सेवा की व्यवस्था की गई है।

🔹 नैनीताल व ज्योलीकोट से कैंचीधाम जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को भवाली सेनिटोरियम पार्किंग में पार्क कराया जा रहा है, जहाँ से उन्हें शटल सेवा के माध्यम से कैंचीधाम भेजा जा रहा है।
🔹 भीमताल मार्ग से कैंचीधाम जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को विकास भवन पार्किंग में रोका जा रहा है, जहाँ से श्रद्धालुओं को शटल सेवा के जरिए कैंचीधाम पहुँचाया जा रहा है।

इस दौरान भीमताल तिराहे व काठगोदाम क्षेत्र में तथा भीमताल मार्ग पर 3-4 वाहनों (02 डंपर, 01 ट्रेवलर) के तकनीकी खराब होने से कुछ समय के लिए यातायात धीमा हुआ था, जिसे पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई कर किनारे लगवाया और ट्रैफिक को शीघ्र सुचारु किया।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में सभी थाना/चौकी प्रभारियों व यातायात पुलिसकर्मियों को अपने-अपने क्षेत्रों में यातायात ड्यूटी पर तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि पर्यटकों व आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सभी मुख्य मार्गों, चौराहों, पार्किंग स्थलों व एंट्री पॉइंट्स पर पुलिस बल मौजूद रहकर लगातार ट्रैफिक की निगरानी, सहायता व मार्गदर्शन का कार्य कर रहा है।

वर्तमान में जनपद नैनीताल में यातायात सुचारु रुप से संचालित है और पुलिस द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।

पुलिस की अपील:
● यातायात व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें।
● अनावश्यक व अवैध पार्किंग से बचें।
● शांति एवं धैर्य बनाए रखें — वीकेंड में हल्का ट्रैफिक दबाव सामान्य है।
● किसी भी समस्या के लिए पुलिस कंट्रोल रुम नैनीताल 9411112979 या अपने निकटतम पुलिस कर्मी से संपर्क करें।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *