राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी में उद्यमिता विकास कार्यक्रम, सामूहिक नेतृत्व और स्टार्टअप पर की गई चर्चा।
हल्द्वानी (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर, गौलापार में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण के सातवें कार्य दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आज भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद से अभिषेक नंदन ने रिस्क फैक्टर सपोर्ट सिस्टम पर अपने विचार साझा किए। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षार्थियों को अलग-अलग समूहों में बाँट कर ब्लॉक निर्माण गतिविधि से समूह में कार्य करने की भावना और उसके महत्व से प्रशिक्षार्थियों को परिचित कराया। प्रशिक्षार्थियों द्वारा इस गतिविधि के माध्यम से उद्यमिता में सामूहिक नेतृत्व, परस्पर विश्वास और समूह निर्माण को सीखा गया।
कार्यक्रम में सफल उद्यमी से मुलाकात सत्र में सितारगंज में सफल स्टार्टअप “केतली कैफ़े” का संचालन कर रहे उद्यमी अंजन मंडल ने अपनी उद्यम यात्रा को प्रशिक्षुओं के साथा साझा किया। उन्होंने बताया कि आज उनका स्टार्टअप सितारगंज, किच्छा और रुद्रपुर में “केतली कैफ़े” के नाम से संचालित हो रहा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी यात्रा ठेले पर चाय बेचने से शुरु किया था। आज इनके तीन ऑउटलेट में 13 कर्मचारी काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उद्यमिता हेतु टीम वर्क का होना आवश्यक है। टीम वर्क के साथ-साथ नई चीजों को साथ-साथ सीखना आवश्यक है।
हम अपने उद्यमिता में और नया क्या कर सकते हैं? कि जिससे उपभोक्ता को हम अपने उत्पाद की अधिकतम संतुष्टि प्रदान कर सके, जिससे उपभोक्ता स्वतः हमारे उत्पाद को दोबारा इस्तेमाल को प्रेरित रहे। अच्छे उद्यम हेतु उत्पाद का बेहतर होना जितना आवश्यक है उससे भी अधिक जरुरी है उसको सेल करना। उन्होंने प्रशिक्षुओं से अपने उद्यम यात्रा के विविध पहलुओं की चर्चा की। प्रशिक्षुओं ने भी इस परिचर्चा में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आशीष अंशु के द्वारा किया गया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






