डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा भारत में बेरोजगारी विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी विश्वनाथ पांडे की देख-रेख में सम्पन्न हुई।
प्रतियोगिता में बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा खुशी रावत ने प्रथम स्थान, बीए पंचम सेमेस्टर की ही छात्रा निशा बिष्ट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान संयुक्त रुप से बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्राएं मंजू और हर्षिता ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में डॉ. गौरव कुमार, डॉ. दीपा लोहनी, डॉ. राजीव कुमार सहित अन्य प्राध्यापकों का सहयोग रहा।
स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा शुभकामनाएं प्रदान की गई।



