डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में रजत जयंती पर निबंध प्रतियोगिता हुई आयोजित।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में आज उत्तराखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस रजत जयंती के उपलक्ष्य में “उत्तराखंड राज्य 25 वर्ष — उपलब्धियां एवं चुनौतियां” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह प्रतियोगिता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के निर्देशन में, अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉ. कौशल कुमार एवं वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ. गौरव कुमार के संयोजन से आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में:
● प्रथम स्थान — पूजा बिष्ट (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर)
● द्वितीय स्थान — हर्षिता (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर)
● तृतीय स्थान — प्रतीक कांडपाल (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर) ने प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल में डॉ. दयाकृष्ण एवं डॉ. दीपा लोहनी शामिल रहे। इस अवसर पर समारोहक समिति के संयोजक डॉ. सुभाष चंद्र, महाविद्यालय का समस्त शिक्षण स्टॉफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

















