थानाध्यक्ष लमगड़ा ने होमगार्ड जवानों का सम्मेलन लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

लमगड़ा (अल्मोड़ा)। थानाध्यक्ष लमगड़ा प्रमोद पाठक द्वारा थाने पर नियुक्त होमगार्ड जवानों का सम्मेलन लिया गया।

सम्मेलन में जवानों की समस्याओं की जानकारी ली गई तथा उन्हें निर्देशित किया गया कि ड्यूटी के दौरान जनता से शालीनतापूर्वक व्यवहार करें, किसी प्रकार की अपराध की सूचना तत्काल थाने पर दें तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन मेहनत और लगन के साथ करें।

थानाध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि ड्यूटी के दौरान मादक पदार्थों का सेवन न करें। इस दौरान जवानों को क्षेत्र में सक्रिय रहकर अपराध नियंत्रण व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया।

साथ ही आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए गए।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *