दिगोटी प्रीमियम लीग में रोमांचक मुकाबला, छवी फोटो स्टूडियो ने दर्ज की जीत।
रानीखेत। दिगोटी प्रीमियम लीग का आयोजन स्वर्गीय चंदन सिंह बिष्ट की पुण्य स्मृति में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं द्वारा खेलों भारत के अंतर्गत आयोजित की जा रही है।
आज आयोजित मुकाबले में मुख्य अतिथि प्रदीप सिंह अधिकारी (सामाजिक कार्यकर्ता) एवं वरिष्ठ अतिथि दर्शन सिंह बिष्ट (सामाजिक कार्यकर्ता) उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा टॉस कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
आज का मैच बुबुधाम क्लब एवं छवी फोटो स्टूडियो, हल्द्वानी के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में छवी फोटो स्टूडियो, हल्द्वानी ने कप्तान विशाल अधिकारी के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और प्री-क्वार्टर फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया।
इस अवसर पर गाँव के सभी गणमान्य नागरिक, छोटे-बड़े सभी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल













