डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में ‘वोकल फॉर लोकल’ थीम पर प्रदर्शनी की गई आयोजित।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में ‘वोकल फॉर लोकल’ थीम पर विविध प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की नवाचार समिति, सिंगल यूज़ प्लास्टिक उन्मूलन समिति, कौशल विकास समिति, वनस्पति विज्ञान विभाग तथा ग्रीन कैंपस पहल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

स्थानीय उत्पादों और कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन:
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए अनेक प्रकार के स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे, जिनमें स्थानीय उत्पादों से निर्मित वस्तुएँ, रद्दी कागज़ और पुराने कपड़ों से बनाए गए पेपर बैग, स्थानीय जैविक उत्पाद, कुमाऊँनी पारंपरिक व्यंजन, ऐपण कला व निष्प्रयोज्य वस्तुओं से निर्मित उपयोगी सामान शामिल थे।

प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वरोजगार की संभावनाओं को बढ़ावा देना, व्यावसायिक कौशल विकसित करना, तथा उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को प्रोत्साहित करना था।

छात्रों का उत्साहवर्धन:
महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए उत्पादों की सराहना की तथा विभिन्न स्टॉलों से खरीदारी कर उनका उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम संचालन और मार्गदर्शन:
यह प्रदर्शनी महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के मार्गदर्शन में आयोजित हुई। कार्यक्रम का संयुक्त संचालन नवाचार समिति प्रभारी डॉ. इला बिष्ट, सिंगल यूज़ प्लास्टिक उन्मूलन समिति प्रभारी डॉ. दीपा लोहनी, ग्रीन कैंपस प्रभारी डॉ. इंदिरा, कौशल विकास प्रभारी डॉ. गौरव कुमार, वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *