अंतर्राष्टीय साक्षरता दिवस पर फायर यूनिट रानीखेत ने नौनिहालों को सिखाए अग्निशमन के गुण।
रानीखेत (अल्मोड़ा)। अग्निशमन अधिकारी रानीखेत वंश नारायण यादव के नेतृत्व में लिडिंग फायर मैन संदीप सिंह मय फायर यूनिट रानीखेत द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में कार्यरत विद्यालय के प्राचार्य, कर्मचारियों, स्टाफ और छात्र-छात्राओं को लैक्चर के माध्यम से आग के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई।

तत्पश्चात कृत्रिम आग लगाकर प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन की जानकारी मॉक ड्रिल के माध्यम से दी गई। साथ ही छात्र-छात्राओं को फायर यूनिट द्वारा डेमो के माध्यम से वाटर टेंडर से आग को बुझाने की जानकारी दी गई।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






















