सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 05 अभियुक्त गिरफ्तार — ₹16,500/- नगद व ताश के पत्ते बरामद, 02 अभियुक्त फरार।

कालाढूंगी (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशन में जनपद नैनीताल में नशा तस्करी व जुआ खेलने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली कालाढूंगी पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

दिनाँक 22 अक्टूबर 2025 को प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नौदा चौराहा, कोटाबाग क्षेत्र में दबिश देकर सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए पाँच अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अभियुक्त मौके से फरार हो गए।

गिरफ्तार अभियुक्त:
1- किशन बिष्ट पुत्र चनर सिंह, निवासी ग्राम नाथुनगर, कोटाबाग, कोतवाली कालाढूंगी, जनपद नैनीताल
2- अमर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह, निवासी ग्राम आवलाकोट, कोटाबाग, कोतवाली कालाढूंगी, जनपद नैनीताल
3- भारत चन्द्र पुत्र जगदीश चन्द्र, निवासी ग्राम गिन्तीगाँव, कोटाबाग, कोतवाली कालाढूंगी, जनपद नैनीताल
4- गौरव सिंह नगरकोटी पुत्र शिवराज सिंह नगरकोटी, निवासी ग्राम हरिपुर रुपसिंह, कोटाबाग, कोतवाली कालाढूंगी, जनपद नैनीताल
5- भारत पुत्र बच्चीराम, निवासी ग्राम गिन्तीगाँव, कोटाबाग, कोतवाली कालाढूंगी, जनपद नैनीताल

फरार अभियुक्त:
1- दीपू नेगी पुत्र राजेन्द्र सिंह नेगी, निवासी नौदा, कोटाबाग
2- पप्पू रजवार पुत्र ईश्वर सिंह, निवासी नाथुपुर, कोटाबाग
साथ ही दो-तीन अन्य की तलाश जारी है।

बरामदगी में:
● ₹16,500/- नगद राशि
● एक प्लास्टिक का कट्टा
● 52 ताश के पत्ते

गिरफ्तारी टीम में:
● उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह राणा, चौकी प्रभारी कोटाबाग
● कानि. ललित बिष्ट
● कानि. प्रकाश बडाल
● कानि. दशरथ राणा शामिल रहे।

अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली कालाढूंगी में FIR संख्या 115/2025, धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *