आयुर्वेद दिवस के अवसर पर ग्राम बसेड़ी में लगाया गया नि:शुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। आयुर्वेद दिवस पर आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए 9वें आयुर्वेद दिवस के शुभ अवसर पर भारत सरकार के तत्वाधान में आयुष विभाग उत्तराखण्ड के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बरकिंडा के डॉ. ललित कुमार सिंह, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मणुली के डॉ. रामेश्वरी आर्या ने धन्वंतरि जयंती के अवसर पर ग्राम बसेड़ी में बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
शिविर में 45 ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया, सभी को नि:शुल्क दवा वितरण की गई। साथ ही स्वास्थ्य टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज बसेड़ी में कक्षा 9, 10, 11, 12 के छात्र-छात्राओं के बीच स्वास्थ्य ही समृद्धि व स्वास्थ्य से समृद्धि विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया, जिसमें 30 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। इस मौके पर फार्मासिस्ट ममता, फार्मासिस्ट पूनम, गोपाल सिंह, बालम सिंह, पूरन सिंह, अनुराग वर्मा, देव सिंह, बलवंत सिंह, अब्दुल मलिक आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण































