अल्मोड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्विफ्ट डिजायर से 44.93 किलो गांजा बरामद, 05 तस्कर गिरफ्तार।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा के निर्देशन में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में एसओजी अल्मोड़ा एवं थाना सल्ट पुलिस की संयुक्त टीम ने कटपतिया तिराहे के पास चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार (UK07AX8384) को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें सवार पाँच युवकों के कब्जे से कुल 44.930 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹11.23 लाख बताई जा रही है।

पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से आरोपी गांजे को तेज पत्ता बताकर ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से तस्करी का खुलासा हो गया। मौके पर ही पाँचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना सल्ट में उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर दिया गया है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गांजा मंगरु क्षेत्र से काशीपुर की ओर ले जा रहे थे। पुलिस गांजा तस्करी से जुड़े नेटवर्क एवं स्रोतों की जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्त:
1- अंगद सिंह (22 वर्ष)
2- अमन जाटव (19 वर्ष)
3- अजीत सिंह उर्फ अज्जू (21 वर्ष)
4- अजय सिंह उर्फ अज्जी (24 वर्ष)
5- हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी (20 वर्ष)
सभी अभियुक्त जनपद उधम सिंह नगर के निवासी बताए गए हैं।

इस सफल कार्रवाई पर एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस टीम को ₹5,000/- नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *