राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में गौरव परियोजना कार्यशाला का हुआ समापन, 90% छात्र-छात्राओं ने पाई सफलता।

रामगढ़ (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में संचालित गौरव परियोजना कार्यशाला का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। समापन अवसर पर आयोजित परीक्षा में 90% छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की।

कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. नगेंद्र द्विवेदी ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि — “इस तरह की कार्यशालाएँ और परियोजनाएँ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व परिष्कार के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। विद्यार्थियों को ऐसे अवसरों पर पूरे मनोयोग से भाग लेना चाहिए।”

प्राचार्य ने गौरव परियोजना के प्रशिक्षक रोहित कुमार क्षेत्रपाल की सराहना करते हुए उनके उत्कृष्ट प्रशिक्षण कार्य की प्रशंसा की।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. हरीश चंद्र जोशी ने सभी उपस्थित अतिथियों, अध्यापकों और विद्यार्थियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर डॉ. माया शुक्ला, डॉ. संध्या गड़कोटी, डॉ. निर्मला रावत, हरेश राम, नीमा पंत, तनुजा जोशी, कवि प्रसाद, हिमांशु बिष्ट, दीप्ती, कमलेश, कुंदन, प्रेम भारती सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।

वहीं छात्र-छात्राओं में कुमारी गरिमा, सचिन, गौरव, माही, रजनी, अजय, रोशनी, दिव्या, ललिता, साक्षी, कमल, सूरज, सारांश, विक्रम, दीपशिखा, नित्या, ममता आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *