महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2025 हेतु हल्द्वानी का यातायात/डायवर्जन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था।

नोट- यह डायवर्जन प्लान दिनाँक 27 सितंबर 2025 को समय प्रातः 09:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

हल्द्वानी (नैनीताल)। छात्रसंघ चुनाव 2025 के दौरान यातायात सुचारु एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक एवं पार्किंग प्लान जारी किया है। यह प्लान 27 सितंबर 2025 को प्रातः 09:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

यातायात/डायवर्जन व्यवस्था:
◼ छात्रसंघ चुनाव/मतगणना के दौरान सभी प्रकार के (छोटे-बड़े) मालवाहन व अति आवश्यक सेवा से संबंधित वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र नैनीताल रोड में प्रवेश नहीं करेंगे। इन वाहनों को बाईपास मार्गों से होकर गुजरना होगा।
◼ तिकोनिया से काठगोदाम की ओर जाने वाले सभी वाहन भोटियापड़ाव चौकी से डायवर्ट होकर रोड के दाहिने भाग से गुजरेंगे व काठगोदाम की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन सीधे अपनी लाइन में चलते रहेंगे। आवश्यकता पड़ने पर नैनीताल रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहनों को कॉल्टेक्स/हाइडिल तिराहा से डायवर्ट कर पनचक्की की ओर व आवास-विकास तिराहा से डायवर्ट कर ठंडी सड़क होते हुए तिकोनिया चौराहा की ओर भेजा जाएगा।
◼ पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली रोडवेज/निजी बसें सीधे अपने रुट में चलते हुए तिकोनिया से नैनीताल बैंक तिराहा होते हुए रोडवेज बस स्टेशन तक जाएंगी।
◼ शहर हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज/निजी बसें भोटिया पड़ाव चौकी से डायवर्ट होकर महारानी होटल तिराहा तक रोड के दाहिने भाग से होकर जाएंगी व महारानी होटल से नैनीताल रोड को अपनी लाईन में चलेंगी।
◼ महिला डिग्री कॉलेज छात्रसंघ चुनाव के दौरान अटल रोड से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन अटल मार्ग शिव मंदिर/कलावती चौराहा से डायवर्ट होकर नगर निगम रोड/नहर कवरिंग रोड होते हुए पानी की टंकी से दोनहरिया होते हुए पनचक्की से अपने गंतव्य को जाएंगे।
◼ दोनहरिया तिराहा/पानी की टंकी तिराहा/तिकोनिया चौराहा से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रुप से वर्जित रहेगा।

पार्किंग व्यवस्था:
◼ छात्रसंघ चुनाव व मतगणना ड्यूटी में सम्मिलित अधिकारी/कर्मचारी व पत्रकारों के वाहन एम.बी. इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे।
◼ छात्रसंघ चुनाव में मतदान करने वाले छात्र अपने निजी वाहन ठंडी सड़क में पार्क करेंगे।
◼ महिला डिग्री कॉलेज चुनाव/मतगणना ड्यूटी में शामिल अधिकारियों/कर्मचारियों के वाहन महिला डिग्री कॉलेज के बाई ओर रोड के किनारे किए जाएंगे।

जीरो जोन/बैरियर ड्यूटी:
◼ डिग्री कॉलेज के सामने का क्षेत्र (मुख्य मार्ग के बाएं ओर) भोटियापड़ाव चौकी से महारानी होटल तिराहा तक प्रतिबंधित रहेगा।
◼ डिग्री कॉलेज तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा तक, सरस्वती रेस्टोरेंट से महारानी होटल तक सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
◼ कलावती तिराहा (अटल रोड) से कुल्यालपुरा चौराहा तक क्षेत्र जीरो जोन घोषित रहेगा। केवल चुनाव से संबंधित वाहनों को ही प्रवेश मिलेगा।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *