अगस्त में होगी हाईस्कूल व इंटर की सुधार परीक्षा, बनाए गए 97 परीक्षा केंद्र।
देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाफल सुधार परीक्षा (Improvement Exam) अगस्त माह में आयोजित की जाएगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह परीक्षाएं 4 अगस्त से 11 अगस्त तक चलेंगी। परीक्षा के लिए कुल 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बताया गया है कि इस सुधार परीक्षा में हाईस्कूल के 8400 और इंटरमीडिएट के 10706 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। यानी कुल 19106 परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे। हाईस्कूल स्तर पर 9 विषयों और इंटरमीडिएट में 27 विषयों की परीक्षाएं आयोजित होंगी।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल





















