एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस ने भीमताल क्षेत्र में अवैध भांग की खेती का किया विनिष्टीकरण।

भीमताल (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में “मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के अंतर्गत नैनीताल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भीमताल क्षेत्र में लगभग 25 नाली में की गई अवैध भांग की खेती को नष्ट किया।

एसएसपी के आदेशानुसार जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मादक पदार्थों की खेती, तस्करी और अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र और सीओ भवाली अमित कुमार के पर्यवेक्षण में, प्रभारी एएनटीएफ निरीक्षक विजय मेहता तथा थानाध्यक्ष भीमताल संजीत कुमार राठौड़ के नेतृत्व में एंटी ड्रग टास्क फोर्स और थाना भीमताल पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।

पुलिस टीम ने ग्राम खलड़ी, गाधे, बेरीजाला, खैरोलापत और खैरोला पांडे क्षेत्रों में उगाई गई अवैध भांग की खेती को काटकर पेट्रोल डालकर आग लगाकर नष्ट किया। साथ ही पुलिस ने आस-पास के ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार की मादक पदार्थों की खेती पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस टीम में:
● निरीक्षक विजय मेहता, प्रभारी एएनटीएफ
● थानाध्यक्ष संजीत राठौड़
● उ.नि. महेन्द्र राज सिंह
● अ.उ.नि. गणेश सिंह राणा
● हे.का. प्रेम नेगी
● का. राहुल राणा
● का. मुन्ना सिंह
● का. रविशंकर पाठक
● का. नरेन्द्र सिंह
● का. मनमोहन सिंह
● पीआरडी कर्मी एवं ग्राम पहरी शामिल रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *