मुखबिर की सूचना पर कुन्हील गाँव में प्रभारी नायब तहसीलदार ने पकड़ी शराब।

भिकियासैंण। तहसील भिकियासैंण के अन्तर्गत कुन्हील गाँव में मुखबिर की सूचना पर हीरा सिंह पुत्र कल्याण सिंह के घर से प्रभारी नायब तहसीलदार भिकियासैंण आबिद अली ने स्वयं आरोपी के घर से साढ़े तीन पेटी शराब पकड़ी, जिसमें 65 पव्वे व 28 अध्धे अंग्रेजी शराब मैकडाॅवेल के बरामद किए।

आरोपी हीरा सिंह का 60 आबकारी एक्ट में चालान कर दिया है। इस दौरान उनके साथ में पीआरडी नन्द किशोर, होमगार्ड विजय नैनवाल व प्रेम चन्द्र आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल