हेरीटेज कॉन्वेंट स्कूल चोरगलिया में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस।
चोरगलिया। हेरीटेज कॉन्वेंट स्कूल चोरगलिया में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद आर्य द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद स्कूल के प्रबंधक एवं प्रबंध महोदय ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षक, छात्र और अभिभावकों ने तिरंगे को सलामी दी।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, कविताएँ, समूह नृत्य, भाषण प्रतियोगिता जैसे विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इन प्रस्तुतियों ने सभी के हृदय में देशभक्ति की भावना को प्रबल किया।
इस मौके पर ललित कुमार, योगेश, उमेश चंद्र बोहरा, आरती आर्य, बिंदु चौहान, बबीता, संगीत प्रभारी धनी जोशी सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मोहित कुमार आर्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधक चन्द्रशेखर थुवाल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी और बच्चों को राष्ट्रहित एवं समाज के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल












