लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस।

हल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में आज़ादी के अमृत महोत्सव 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात नशा उन्मूलन शपथ, शौर्य दीवार पर श्रद्धांजलि, वृक्षारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्राचार्य ने स्वतंत्रता दिवस पर देश के वीर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महापुरुषों के उच्च आदर्शों को वर्तमान जीवन मूल्यों में सम्मिलित करने के लिए प्रेरित किया। निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड का संदेश वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पांडे द्वारा झंडारोहण और राष्ट्रगान के उपरांत प्रस्तुत किया गया।

डॉ. अजीत कुमार सैनी, डॉ. नीलम कनवाल, कन्हैया भट्ट, योगेश कुमार, ईशा उप्रेती आदि ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की आज़ादी का इतिहास, आज़ादी के उपरांत देश का विकास, स्वरचित कविता एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर डॉ. गीता तिवारी पांडे, डॉ. हेम चंद्र, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. भारत सिंह डोबाल, डॉ. राजेंद्र कुमार सनवाल, डॉ. पूनम मियान, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. गीता भट्ट, डॉ. भगवती देवी, डॉ. प्रदीप मंडल, दिनेश कुमार जोशी, हरीश चंद्र जोशी, हरीश जोशी, प्रेमा भट्ट, हेमा जीना, मुन्नी जोशी, गणेश दत्त जोशी, राकेश कुमार, जयपाल, उमाशंकर दुमका आदि महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारी, छात्र-छात्राएँ, निवर्तमान छात्रसंघ पदाधिकारी, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक तथा विभिन्न विभागों के कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का विधिवत संचालन रोवर-रेन्जर प्रभारी डॉ. हेम चंद्र पांडे द्वारा किया गया।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *