राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा में युवा संसद एवं भारतीय संविधान दिवस कार्यक्रम हुआ आयोजित।
लमगड़ा (अल्मोड़ा)। राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा में भारतीय संविधान दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह 9:30 बजे वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। संयोजक डॉ. कमलेश कुमार ने भारतीय संविधान की रुपरेखा प्रस्तुत की व छात्र-छात्राओं ने संविधान एवं राष्ट्र निर्माण पर अपने विचार साझा किए।
साथ ही, प्राचार्य डॉ. कमरुदीन की अध्यक्षता में युथ पार्लियामेंट का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने तरुण सभा में राष्ट्रीय एवं स्थानीय मुद्दों पर प्रश्न और उत्तर प्रस्तुत किए।
तरुण सभा में गौरव बिष्ट तरुण अध्यक्ष, राहुल ढेला प्रधानमंत्री, मोहिता ढेला गृह मंत्री, तथा सोनी नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में रहे। काजल तौलिया सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. कमलेश कुमार ने तरुण सभा की रुपरेखा प्रस्तुत की तथा संचालन रेनू असगोला ने किया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में डॉ. रेनू जोशी, डॉ. सिद्धार्थ, डॉ. हेमंत बिनवाल, डॉ. नरेंद्र, अर्जुन सिंह, ललित परिहार, हेम कुमार, डिगार सिंह, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।



