राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा में इन्द्रमणि बडोनी जयंती का हुआ आयोजन।
लमगड़ा (अल्मोड़ा)। राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा में प्राचार्य की अध्यक्षता में लोक संस्कृति दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के गांधी इन्द्रमणि बडोनी की 100वीं जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम में प्राचार्य ने इन्द्रमणि बडोनी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों को उनके द्वारा बताए गए आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। वहीं डॉ. सिद्धार्थ गौतम, डॉ. हेमंत बिनवाल एवं डॉ. कमलेश कुमार ने भी इन्द्रमणि बडोनी के जीवन, संघर्ष और योगदान पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन रेनू असगोला द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में धर्मेंद्र नेगी, अर्जुन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



