डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ आयोजित।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में संचालित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र द्वारा नवप्रवेशित शिक्षार्थियों हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य ने शिक्षार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि दूरस्थ शिक्षा उन छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जो किसी कारणवश नियमित शिक्षा प्रणाली से नहीं जुड़ पाए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षार्थियों को मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान करना था।
कार्यक्रम में शिक्षार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया, परीक्षा प्रणाली, असाइनमेंट तैयार करने और जमा करने की विधि, अध्ययन सामग्री के उपयोग तथा विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे डिजिटल प्लेटफॉर्म के प्रभावी उपयोग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कौशल अग्रवाल ने मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों तथा समय-समय पर आयोजित परामर्श सत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर डॉ. सुभाष चंद्र ने भी नवप्रवेशित शिक्षार्थियों के साथ महत्वपूर्ण सूचनाएँ साझा की।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं शिक्षार्थी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






