नैनीताल पुलिस हाई अलर्ट पर — एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर जिले भर में सघन चेकिंग अभियान जारी।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नज़र, आमजन को सुरक्षा का भरोसा।

हल्द्वानी (नैनीताल)। दिल्ली में हाल ही में हुए धमाके की गंभीर घटना को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर जनपद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। जिलेभर में पुलिस लगातार हाई अलर्ट पर रहकर सघन चेकिंग अभियान चला रही है।

चेकिंग अभियान में अब तक की प्रमुख कार्रवाई—
● 124 होटल चेक किए गए।
● 349 लोगों का सत्यापन किया गया।
● 123 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई, ₹37,850/- का जुर्माना किया गया।
● 288 वाहनों की चेकिंग, जिनमें 132 के विरुद्ध चालानी कार्रवाई, ₹46,950/- का जुर्माना किया गया।
● 07 वाहन सीज किए गए।
● 140 संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई।

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारियों की टीमों द्वारा मुख्य बॉर्डर बैरियर, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, होटल, बाजार और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों और वस्तुओं की जांच की जा रही है।

इसके साथ ही BDS टीम और डॉग स्क्वॉड द्वारा धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों व संवेदनशील सार्वजनिक स्थानों की गहन जांच की जा रही है।

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

नैनीताल पुलिस की अपील —
आमजन किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत 112 पर या नजदीकी थाना पुलिस को दें।

नैनीताल पुलिस का यह विशेष चेकिंग अभियान लगातार जारी है।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *