राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय देवायल में आयोजित हुई इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड परीक्षा।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विकासखंड सल्ट के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय देवायल में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में विद्यालय के 54 छात्रों ने भाग लिया।
प्रधानाध्यापक नागेंद्र चौहान ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार वही विद्यालय इस परीक्षा का आयोजन कर सकते हैं, जिनमें 50 से अधिक विद्यार्थी भाग लेते हैं। विद्यालय में यह परीक्षा नवाचारी कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने और बच्चों को भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
परीक्षा प्रभारी कुमुद जोशी ने बताया कि परीक्षा सुचारु रुप से संपन्न हुई। परीक्षा संचालन में मीनाक्षी उपाध्याय, विकास कुमार, सुनील और नागेंद्र चौहान का विशेष योगदान रहा।
वहीं खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र शाह ने विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणादायक बताया।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






