ज्योति अधिकारी की जमानत खारिज, नैनीताल पुलिस व शासकीय अधिवक्ताओं की पैरवी का असर।

अब जेल में ही रहना होगा, सोशल मीडिया पर देवताओं व महिलाओं का किया था अपमान, हथियार लेकर था ललकारा।

पुजारी समाज व महिलाओं में तीखा आक्रोश, रुद्रपुर, हल्द्वानी और अल्मोड़ा में भी मुकदमे दर्ज, वादी को धमकाने पर एक और FIR।

हल्द्वानी (नैनीताल)। सोशल मीडिया के माध्यम से देवताओं, महिलाओं और लोकसंस्कृति को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में ब्लॉगर ज्योति अधिकारी को आज भी न्यायालय से कोई राहत नहीं मिल सकी। न्यायालय ने ज्योति अधिकारी की जमानत याचिका खारिज कर दी है, जिसके चलते उसे फिलहाल जेल में ही रहना होगा।

नैनीताल पुलिस एवं शासकीय अधिवक्ताओं की ओर से मामले में की गई मजबूत पैरवी का असर न्यायालय में देखने को मिला। अभियोजन पक्ष द्वारा प्रस्तुत तथ्यों को गंभीर मानते हुए कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया।

इसी बीच ज्योति अधिकारी के विरुद्ध थाना मुखानी में एक और शिकायत दर्ज की गई है। बताया गया है कि गवाह और वादिनी को सोशल मीडिया के माध्यम से धमकाने के मामले में पुलिस ने स्वयं वादी बनते हुए अभियोग पंजीकृत किया है।

पुलिस के अनुसार ज्योति अधिकारी के खिलाफ रुद्रपुर और अल्मोड़ा में भी शिकायतें दर्ज हैं। प्रकरण को लेकर तीर्थ समाज, पुजारी समाज तथा महिलाओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार विरोध दर्ज कराया जा रहा है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सभी मामलों की विवेचना जारी है और विधिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *